हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के तत्वावधान में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण एवं खेल कोचिंग के नए आयाम शीर्षक पर 16 दिसंबर तक सात दिवसीय ऑनलाइन खेल कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति महावीर ने किया। इस अवसर पर प्रति कुलपति महावीर ने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन तपस्या एवं पुरुषार्थ करना पड़ता है। तब जाकर हमें सफलता प्राप्त होती है। कार्यशाला में डीन-अकेडमिक प्रो. वीके कटियार ने खेलों में बॉयो-मैकेनिक्स के उपयोग को सरल भाषा में बताया। सहायक कुलानुशासक स्वामी परमार्थ देव ने खेल एवं शारीरिक शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए अनुशासन, मानवीय मूल्य एवं नैतिकता की आवश्यकता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने समझाया कि सुस्वास्थ्य एवं आरोग्य से किस प्रकार खिलाड़ी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। कार्यक्रम में संकायाध्यक्षा साध्वी आचार्या देवप्रिया, कुलसचिव डॉ. निर्विकार, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. केएनएस यादव, वित्त अधिकारी ललित मोहन, विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षकगण, प्रशिक्षक एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन डाॅ. राम मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन भागीरथी ने किया। तकनीकि सहयोग स्वामी सोमदेव एवं उनकी टीम का रहा। कपिल शास्त्री, संदीप माणिकपुरी आदि ने भी कार्यशाला के आयोजन में अपना योगदान दिया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment