हरिद्वार। संस्कृत भारती उत्तरांचल और उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित प्रांत संस्कृत सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य बालकृष्ण ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि संस्कृत पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रही है। भारतीय ज्ञान विज्ञान और तकनीक की भाषा संस्कृत है। कनखल स्थित श्रीहरेराम आश्रम में आयोजित संस्कृत सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक युद्धवीर सिंह, प्रान्त कार्यवाह दिनेश सेमवाल, संस्कृत भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री जयप्रकाश, आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. सुनील कुमार जोशी, संस्कृत विवि के कुलसचिव गिरिश कुमार अवस्थी भी उपस्थित रहे। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा को सुरक्षित रखने के लिए हमारे सामने विकट चुनौतियां खड़ी हैं। हम वैश्विक चुनौतियों का सामना संस्कृत भाषा के बल पर ही कर सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि भारतीय विज्ञान की सभी शाखाएं संस्कृत भाषा में निहित हैं। संस्कृत का प्रत्येक शब्द अपने अंदर अद्भुत चिन्तन को समेटे हुए है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक युद्धवीर सिंह ने कहा कि संस्कृत भाषा को पुनः जीवित करने के लिए सभी को आगे आना होगा। संस्कृत भारती के अखिल भारतीय सह संगठनमंत्री जयप्रकाश गौतम ने कहा कि संस्कृत भाषा विकास के लिए संस्कृत प्रेमियों को आगे आना होगा। संस्कृत भारती के क्षेत्र संयोजक डॉ. प्रेमचंद्र शास्त्री, प्रान्त अध्यक्ष जानकी त्रिपाठी, प्रान्त संगठन मंत्री योगेश विद्यार्थी उपस्थित रहे। साथ ही सम्मेलन के प्रतिनिधि के रूप में उत्तराखंड के सभी जिलों से आचार्य अनसुया प्रसाद सुन्दरियाल, डॉ. राघव झा, डॉ. चन्द्रप्रकाश उप्रेती, गोपेश पाण्डेय, डॉ. रितेश टम्टा, संजू प्रसाद ध्यानी, नागेन्द्र दत्त व्यास, डॉ. प्रदीप सेमवाल, आचार्य दाताराम पूरवाल, आचार्य राधेश्याम खण्डूरी, आचार्य चन्द्रशेखर नौटियाल, आचार्य सत्यप्रकाश खण्डूरी, राजेन्द्र नौटियाल, रुद्रप्रयाग से डॉ. भारती, अपने-अपने खंडों के प्रतिनिधियों को साथ लेते हुए सम्मेलन स्थल पर पहुंचे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment