हरिद्वार। सप्तऋषिक भाजपा मंडल अध्यक्ष की कथित टिप्पणी से आहत संतों ने हरकी पैड़ी पर धरना दिया। सुभाष घाट पर आयोजित धरने में संतों ने दो टूक शब्दों में भाजपा नेता के निष्कासन की मांग को दोहराया। आरोप है कि सोशल मीडिया पर चर्चा के दौरान भाजपा नेता ने संतों को लेकर गलत टिप्पणी की। भाजपा नेता की टिप्पणी के बाद से संतों में आक्रोश बना हुआ है। शनिवार को श्री वेदांत आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ओमानंद के नेतृत्व में संत सुभाष घाट पहुंचे और धरना शुरू किया। इस दौरान स्वामी ओमानंद ने कहा कि सोशल मीडिया पर चर्चा के दौरान उन्होंने केवल ये कहा था कि हर विभाग अपनी मर्जी से गलियों को खोद देता है,जिससे जनता को परेशानी होती है। योजना ऐसी बनाई जानी चाहिए कि सड़क की खुदाई एक बार हो। इतना बोलने पर भाजपा नेता आपे से बाहर हो गए और उन्होंने संतों को लेकर कथित टिप्पणी करनी शुरू कर दी। स्वामी ओमानंद का कहना है कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कोई गलत आवाज नहीं उठाई। भाजपा नेता को अपना पक्ष रखना चाहिए था न कि संतों के सम्मान में वे कथित टिप्पणी करते। स्वामी ओमानंद ने दावा कि घटना का पता चलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनसे मिलकर खेद जताते हुए भाजपा नेता द्वारा माफी मांगने की बात कही थी। साथ ही आश्वासन दिया था कि माफी न मांगने पर पार्टी को निष्कासन के लिए कहा था। चार दिन बाद भी भाजपा नेता ने माफी नहीं मांगी और न ही पार्टी ने उसका निष्कासन किया। जिससे संत समाज में आक्रोश बना हुआ है। स्वामी विनोद गिरि और विवेकानंद ने कहा कि जल्द इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो संतों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे संरक्षक स्वामी गुरमुखदास व प्रेम दास ने संतों को दो दिन दिन शांत रहने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि यदि भाजपा संगठन इस पर कुछ कार्रवाई नहीं करता है तो संतों द्वारा हरिद्वार में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरने में कान्हा नंद गिरी, स्वामी ऋषि वशिष्ठ, स्वामी मुकेश, स्वामी प्रेम दास, स्वामी सहज प्रकाश, हिमांशु पांडे, दीपक पांडे, प्रवीण जोशी, आचार्य कृष्ण शास्त्री, आचार्य संजय सांवरिया, विपुल पांडे, अंकित, राजकुमार अग्रवाल, तुषार,मनीष दास आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment