हरिद्वार। विश्व आयुर्वेद परिषद उत्तराखंड की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सकों को त्वचा रोगों से संबंधित शोध से अवगत कराना था। सोमवार को स्थानीय होटल में आयोजित कार्यशाला में रुद्राक्ष आयुर्वेद चिकित्सालय के डॉ विनीष गुप्ता ने दारूणक, बालों का गिरना, विपादिका, मस्से, विचर्चिका आदि रोगों की जानकारी दी। डॉ भावना मित्तल ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार ने चित्रकादि लेप एवं सिद्धार्थक अगद के प्रयोग पर रोगियों पर किए गए अनुसंधानात्मक कार्य को प्रस्तुत किया। त्वचा रोग चिकित्सक डॉ. के स्वरूप ने विभिन्न प्रकार के त्वचा रोगों में एग्जिमा, डैंड्रफ, काले दाग, श्वित्र, लेप्रोसी और हरपीज जोस्टर, एक्नि वल्गैरिस, लाइकेन प्लेनस एवं अन्य की चिकित्सा व्यवस्था बताई। लेक्चरर राजकीय आयुर्वेद कॉलेज बीकानेर की डॉ. सपना खत्री आयुर्वेद चिकित्सा सिद्धांत एवं काष्ट औषधियों एवं रसोषधियों के प्रयोग पर प्रकाश डाला। गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज के प्रो. देवेश शुक्ला रोगों के सफल उपचार पर अनुभव बताये। विभागाध्यक्ष प्रो.ओपी सिंह ने मंजिष्ठा, हरीतकी, त्रिफला का त्वचा रोगों में प्रयोग बताया गया। कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ आशीष मिश्रा, डॉ उत्तम कुमार शर्मा, डॉ मयंक भट्टकोटि, डॉ विपिन कुमार अरोड़ा ने प्रतिभाग किया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment