हरिद्वार। कमेटी की रकम वापस मांगने पर दिव्यांग महिला की पिटाई कर दी गई। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत से गुहार लगाने के बाद रानीपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र की रामधाम कालोनी निवासी रजनी की ओर से डीआईजी को दी गई शिकायत में बताया गया है कि वह कपड़े की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करती है। आरोप है कि बिजेंद्र पाल निवासी ग्राम ब्रहमपुरी रावली महदूद सिडकुल व उसकी महिला मित्र सविता उसके घर में किराए पर रहते थे। पेशे से कमेटी का कारोबार करने वाले युगल के पास उसने भी कमेटी डाली थी। आरोप है कि दस हजार रुपए प्रतिमाह आठ किश्त जमा करने के बाद ड्रा में उसकी कमेटी निकल आई। कमेटी के डेढ़ लाख रुपए देने की बात करने पर बिजेंद्र व सविता टाल मटोल करते रहे। आरोप है क िरकम मांगने से बौखलाए बिजेंद्र ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। उसके और अन्य के चार लाख रुपये हड़प लिए। एसएसपी ने रानीपुर पुलिस को इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment