हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता व देहरादून के विधायक हरबंस कपूर के निधन पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उत्तरांचल पंजाबी महासभी की वर्चुअल बैठक के दौरान महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि विधायक हरबंस कपूर का निधन समाज के लिए बड़ी क्षति है। सुनील अरोड़ा ने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा गैर राजनीतिक संस्था है। महासभा ने हमेशा समाज हित में कार्य किए हैं और आगे भी करती रहेगी। सुनील अरोड़ा ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तरांचल पंजाबी महासभा समाज हित में कार्य करने वाले व समाज के लोगों को सम्मान देने वाले दल का ही सहयोग करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में समाज के लोगों से विचार विमर्श कर तय किया जाएगा कि किस दल ने पंजाबी समाज को सम्मान दिया है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा कई बार आग्रह करने के बावजूद 5 पंजाबी विधायकों में से किसी को भी सरकार में जगह नहीं मिली। प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री को कई बार पत्र लिखने के बाद भी पंजाबी समाज की इस महत्वपूर्ण मांग को पूरा नहीं किया गया। इसलिए प्रत्येक तथ्य को देखने के बाद ही उत्तरांचल पंजाबी महासभा इस बार अपना निर्णय लेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment