हरिद्वार। कनखल में सतीघाट के पास किए गए अतिक्रमण को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के आदेश पर टीम ने हटवा दिया। दोबारा से अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं, गंदगी करने पर दो लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। गुरुवार को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती कनखल क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद जब वह सती घाट पर पहुंचे तो यहां किए गए अतिक्रमण को देख कर उन्होंने नाराजगी जताई। टीम को तुरंत अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिए। टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। ये देख आसपास के दुकानदार भी सड़कों से अपना सामान समेटने लग गए। इसके अलावा दो लोगों को गंदगी फैलाते हुए पकड़ लिया। जिन पर जुर्माना भी लगाया गया। नगर आयुक्त ने बैरागी कैंप में प्रस्तावित कूड़ा सेकेंडरी प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने समय से कार्य पूरा के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई व्यवस्था बनाने में सभी को सहयोग करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। टीम में सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, सफाई नायक कुलदीप सहित संबंधित कर्मचारी शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment