Skip to main content

उत्तराखण्ड की राजनीति को नई दिशा देगी राहुल गांधी की रैली-ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

 


हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि 16 दिसम्बर को देहरादून में होने वाली कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में हरिद्वार जनपद से लाखों कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली को सफल बनाने के लिए भीमगोड़ा स्थित श्री जयराम आश्रम में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की डबल इंजन सरकार की नीतियों से जनता परेशान है। लोग बदलाव चाहते हैं तथा कांग्रेस की और से उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। 16 दिसम्बर को होने वाली राहुल गांधी की रैली उत्तराखण्ड की राजनीति को नयी दिशा प्रदान करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हुई है। प्रदेश के युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं। आसमान छू रही महंगाई से गरीब, मध्यम वर्ग का जीवन बेहद मुश्किल हो गया है। स्थानीय विधायक भी बीस वर्ष के कार्यकाल में शहर का विकास करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने महंगाई खत्म करने व युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन सात वर्ष बीतने के बाद भी मोदी सरकार जनता से किए वादों को पूरा नहीं कर पायी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार से प्रत्येक स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं। देहरादून में होने वाली राहुल गांधी की रैली को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं। रैली को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। हरिद्वार से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में सम्मिलित होंगे। प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि राहुल गांधी की रैली उत्तराखण्ड की राजनीति में एक नया अध्याय अंकित करने जा रही है। पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेगे। यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रवीश भटीजा ने कहा कि युवाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे राहुल गांधी की रैली को युवा वर्ग में बेहद उत्साह है। हरिद्वार से हजारों की तादाद में युवा रैली में सम्मिलित होंगे। इस दौरान नीलेश खंडेलवाल,राजकुमार गोपालिया, यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रवीश भटीजा, राजीव चैधरी, डा.दिनेश पुंडीर, पंकज अग्रवाल आदि शामिल रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

गुरु ज्ञान की गंगा में मन का मैल,जन्मों की चिंताएं और कर्त्तापन का बोध भूल जाता है - गुरुदेव नन्दकिशोर श्रीमाली

  हरिद्वार निखिल मंत्र विज्ञान एवं सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से देवभूमि हरिद्वार के भूपतवाला स्थित स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम में सौभाग्य कीर्ति गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस पावन पर्व के अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम और आसपास का इलाका जय गुरुदेव व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया में आयोजित इस महोत्सव को संबोधित करते हुए गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली ने गुरु एवं शिष्य के संबंध की विस्तृत चर्चा करते हुए शिष्य को गुरु का ही प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वयं को देखने के लिए दर्पण के पास जाना पड़ता है,उसी प्रकार शिष्य को गुरु के पास जाना पड़ता है, जहां वह अपनी ही छवि देखता है। क्योंकि शिष्य गुरु का ही प्रतिबिंब है और गुरु भी हर शिष्य में अपना ही प्रतिबिंब देखते हैं। गुरु में ही शिष्य है और शिष्य में ही गुरु है। गुरु पूर्णिमा शिष्यों के लिए के लिए जन्मों से ढोते आ रहे कर्त्तापन की गठरी को गुरु चरणों में विसर्जित कर गुरु आलिंगन में बंधने का दिवस