हरिद्वार। गबन के आरोप में गिरफ्तार श्री श्री भोलानन्द सन्यास आश्रम के पूर्व सचिव एवं कोषाध्यक्ष की जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी। आश्रम के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी तेजशानन्द गिरी महाराज ने बताया कि आश्रम के सचिव व कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे स्वामी तपानंद गिरी ने बताया कि आश्रम के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी गहनानंद गिरी महाराज ने बैंक में 28,37,279 रूपए की एफडी करायी थी एवं श्री श्री भोलानन्द सन्यास आश्रम को नामिनी बनाना चाहते थे। लेकिन बैंक नियमों के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया तो उन्होंने आश्रम के सचिव के साथ कोषाध्यक्ष पद का भी दायित्व संभाल रहे स्वामी तपानंद गिरी का नाम बतौर नामिनी दर्ज करा दिया था। स्वामी गहनानंद गिरी महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद स्वामी तपानंद गिरी ने एफडीआर की रकम बतौर नामिनी अपने खाते में हस्तांतरित कर कैश करा ली और बिना किसी को बताए अपना सामान लेकर आश्रम छोड़कर चला गया। शक होने पर आश्रम के पदाधिकारियों ने उसे पद से हटा दिया तथा उसके खिलाफ पुलिस में मुकद्मा दर्ज कराया। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने आरोपी को कलकत्ता से गिरफ्तार किया। बुधवार को सीजेएम कोर्ट में तपानंद गिरी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। महामण्डलेश्वर स्वामी तेजशानन्द गिरी महाराज ने संत समाज व श्रद्धालुजनों से अपील करते हुए कहा कि धन के लोभ में संत परंपरा को बदनाम करने वाले स्वामी तपानंद गिरी से सभी को सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री श्री भोलानन्द सन्यास आश्रम संत परंपरांओं का निर्वहन करते हुए सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज की सेवा कर रहा है। लेकिन स्वामी तपानंद गिरी ने संत परंपरा के विरूद्ध कार्य करते हुए सनातन संस्कृति को कलंकित करने का कार्य किया है। ऐसे लोभी लोगों से सभी को सावधान रहना चाहिए।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment