हरिद्वार । मेयर प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता की ऑडियो वायरल का मामला शहर कोतवाली पहुँच गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय विधायक मदन कौशिक के प्रतिनिधि किशन बजाज ने शहर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की। इस दौरान किशन बजाज ने आरोप लगाया कि मेयर प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता हरिद्वार नगर निगम की छवि धूमिल करने का काम कर रहे है। उन्होंने अम्बाला के एक ठेकेदार को टेंडर की एवज एक लाख रुपये की रिश्वरत की मांग की है। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा हरिद्वार में इस तरह के कृत्यों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगी। इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी है। मांग पूरी न होने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment