हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि आगामी चार दिसंबर को देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विजय संकल्प रैली का हरिद्वार की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है श्री तिवारी आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मध्य हरिद्वार मंडल के चंद्राचार्य चैक पर व्यापारियों और आम नागरिकों को निमंत्रण पत्र देकर रैली के लिए आमंत्रित कर रहे थे उन्होंने चंद्राचार्य चैक से शंकर आश्रम तक जाकर प्रत्येक दुकानदार और आमजन को निमंत्रण पत्र दिया और उन्हें देहरादून पहुंच कर मोदी जी को सुनने का आमंत्रण भी दिया उन्होंने बताया कि निमंत्रण पत्र देते वक्त आमजन के चेहरे पर जो उत्साह था वह इस बात का द्योतक है कि हरिद्वार की जनता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को बहुत स्नेह करती है और बड़ी संख्या में देहरादून जाकर उनको सुनेगी भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि हरिद्वार जनपद की रैली की सभी तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है सभी 11 विधानसभाओं में बस प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की जा चुकी है पार्टी के सभी विधायक और पार्टी पदाधिकारी रैली को लेकर पूरे उत्साह से लगे हुए हैं विजय संकल्प महा रैली भीड़ के लिहाज से पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी आज के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा सिद्धार्थ कौशिक धीरेंद्र गुप्ता बाबू सिंह गुलफाम पीर अवनीश जिंदल संदीप कुमार पंकज सुभाष सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment