हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम नही ले रहा है,जनपद में शुक्रवार को 409 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। पिछले पांच दिनों में जनपद भर में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 1660 पहुंच गई है। चिन्ताजनक बात यह है कि शुक्रवार को सबसे अधिक कोरोना मरीज हरिद्वार शहर में 141 और रुड़की शहर में 115 मिले हैं। इसके अलावा बहादराबाद में 35, भगवानपुर में 6, नारसन में 5, लक्सर में 15, अन्य 92 रोगी सामने आए हैं। इनमें आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में 253, एंटीजन में 122 और ट्रू नेट में 34 मामले कोरोना के मिले हैं। इसके साथ ही जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 1451 हो गई है। विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 11 लोग भर्ती कराए गए हैं। 1372 लोग होम आइसोलेशन में बताए जा रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment