हरिद्वार। साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित को साइबर सेल की सक्रियता ने पचास हजार रुपये वापस दिलाए हैं। साइबर ठगों ने ग्रामीण के खाते से उक्त रकम उड़ा ली थी। साइबर सेल के अनुसार रुड़की क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर निवासी ताहिर हसन के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थी। कॉल कर रहे शख्स ने खुद को एक बीमा कंपनी का अधिकारी बताते हुए उसने एटीएम कार्ड एवं बैंक से सबंधी जानकारी सांझा कर ली थी। जिसके बाद संपर्क कर उससे मोबाइल फोन पर आए ओटीपी की भी जानकारी लेकर पचास हजार की रकम ऑनलाइन उड़ा दी थी। चंद मिनटों में उसके मोबाइल फोन पर पचास हजार की रकम निकलने का मैसेज आयाथा। हक्के बक्के रह गए ग्रामीण ने साइबर सेल से संपर्क साधा था। सीओ ऑपरेशन एवं निहारिका सेमवाल एवं साइबर सेल प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने उस कंपनी से संपर्क साधा, जिससे उस पचास हजार की रकम से खरीदारी की जा रही थी। साइबर सेल के प्रयास से ग्रामीण के खाते में रकम वापस लौट आई। शुक्रवार को पीड़ित ने साइबर सेल कार्यालय पहुंचकर पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment