हरिद्वार। भाजपा पर्यवेक्षक विधानसभावार हरिद्वार जिले में रायशुमारी कर रहे हैं। अलग-अलग मोर्चों के पदाधिकारियों और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की राय जानकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पर्यवेक्षक अपनी तैयार रिपोर्ट को केंद्रीय हाईकमान को सौंपेंगे। रविवार को पर्यवेक्षकों ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से इसकी शुरुआत की। रविवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर रायशुमारी को लेकर भाजपा पर्यवेक्षकों की एक टीम फेरुपुर स्थित बैंक्वेट हाल में पहुंची। जहां उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट के प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया। इस दौरान मीटिंग में पहुंचे भाजपा के मंडल मोर्चा अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों ने बैलेट पेपर पर अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशी के लिए वोट किया। पर्यवेक्षक पुष्कर सिंह काला, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलास जोशी, जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल चैहान, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अमन त्यागी ने एक पेटी में वोट डलवाने के बाद पैनल तैयार किया है। जिसकी रिपोर्ट पर्यवेक्षक केंद्रीय हाईकमान को सौंपेंगे। पर्यवेक्षक पुष्कर सिंह काला ने बताया भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से अपना प्रत्याशी चुनती है। जिसके लिए आज हम यहां आए हैं और बैलेट के माध्यम से वोट डालने के बाद प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार होगी। बैलेट पेपर में नाम के ऑप्शन दिए गए हैं। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि पर्यवेक्षकों रविवार को लक्सर, खानपुर, मंगलौर और रुड़की विधानसभा में भी जाना था। उन्होंने बताया कि सोमवार को हरिद्वार शहरी विधानसभा समेत अन्य सीटों के प्रत्याशियों के लिए पर्यवेक्षकों की टीम आएगी। इस दौरान अमित चैहान, विवेक चैहान, अमित सैनी, अंकित चैहान, सरवन चैहान, सरदार करण सिंह, सरदार रोहताश सिंह,नकली सैनी, करण सरदार, धर्मेंद्र मास्टर, रिशिपाल, विपिन यादव, जितेंद्र कश्यप, बलवंत, विकास कुमार, रामपाल, दीपक सिंह, अक्षय चैधरी, आदेश चैहान, सतीश कुमार, ऋषि पाल कश्यप, संजय सैनी, धर्म सिंह, अरविंद, दिनेश चैहान, सुरेंद्र लाल आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment