हरिद्वार। धर्मनगरी मे हुये धर्म संसद में कथित भड़काऊ भाषण मामले में पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है।,एसआईटी का नेतृत्व एसपी स्तर के अधिकारीकरेंगे।डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल के अनुसार मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हलांकि एसआईटी के गठन को लेकर सन्तो ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आक्रोश जताया है। धर्म संसद के संयोजक रहे स्वामी यति नरसिंह गिरी,स्वामी आनंद गिरी का कहना है कि सरकार दबाव में आकर इस तरह के फैसले ले रही है। उत्तराखंड में भी गैर मुस्लिम समुदाय के लोगों का वर्चस्व दिखने लग गया है। कल मुख्यालय जाकर जो घेराव किया गया है उसी का डर सरकार को है, जो उन्होंने एसआईटी की जांच बिठा दी है। दूसरी ओर शहर कोतवाली में धर्मसंसद के खिलाफ हुए मुकाबले में 2 नाम बढ़ाये जाने पर यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि लोकतंत्र का सौभाग्य है कि भीड़ इकट्ठी कर कर एक समुदाय कुछ भी करवा सकता है जिसका परिणाम आज देखने को मिला है। कल मुख्यालय पूछ कर कर मुसलमानों ने एसआईटी की जांच के भी आदेश ले लिए इससे साबित होता है की मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या आने वाले समय में हिंदुओं के लिए खतरनाक है। इस तरह के मुकदमा और जांचों से हम घबराने वाले नहीं हैं हम धर्म की बात करते रहे हैं और करते रहेंगे। वही इस मामले पर स्वामी आनंद स्वरूप का ने कहा कि सरकार अभी प्रदर्शनों को देखते दबाव में इस तरह के फैसले ले रही है आज सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियोस वायरल हो रही है जिसने हमारे धर्म और भगवानों के प्रति अभद्रता फैलाई जा रही है लेकिन हम तब भी धर्म के प्रति अपनी आवाज उठाते रहे हैं और अब भी उठाते रहेंगे हमने सन्यास और अग्नि वस्त्र इसीलिए धारण किया था कि धर्म की रक्षा करेंगे और धर्म के लिए सब को जागरूक करेंगे ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment