हरिद्वार। नियमित किए जाने की मांग को लेकर दक्षेश्वर कालोनी के लोगों क्रमिक अनशन नौवें दिन भी जारी रहा। भारी बारिश के बावजूद दक्षेश्वर समिति के तत्वावधान में चल रहे आंदोलन में बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी शामिल हुए। शनिवार को शांति देवी, संतोष, रुकमणी, रामप्यारी, अशोक, विशेश्वर दत्त नौटियाल, विजय प्रजापति, दीपक गोनियाल आदि धरने पर बैठे। इस दौरान हुई सभा में प्रशासन तथा नगर विधायक के आश्वासन पर धरना स्थगित करने का फैसला किया गया। सभा को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। ओम दत्त शर्मा व रवि शर्मा ने बताया कि धरना केवल कालोनी को नियमित किए जाने को लेकर दिया जा रहा था। प्रशासन व नगर विधायक के जांच कर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर भरोसा व्यक्त करते हुए पर भरोसा व्यक्त करते आंदोलन को स्थगित किया जा रहा है। यदि मांग पूरी नहीं होती तो आंदोलन फिर शुरू कर दिया जाएगा। ओम दत्त शर्मा व महामंत्री दीपक राज ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सजग रहकर लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। इस दौरान सूरज प्रकाश, महेंद्र, नानूराम, दीपक नौटियाल, अशोक कुमार, मन्नू शर्मा, सोनी, मुन्ना, अनीता, सावित्री, संतोष देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment