हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और देवरों पर दुष्कर्म का आरोप लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बिजनौर के मंडावर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने कोर्ट में शिकायत देकर बताया कि उसका परिवार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में किराए पर रहता चला आ रहा है। आरोप लगाया कि कुछ महीने पहले पड़ोस में रहने वाले युवक ने घर में अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद उसका निकाह परिजन ने युवक से करा दिया था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति ने दहेज में एक लाख रुपये की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। आरोप है कि पति के चचेरे भाइयों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद पति घर से गायब हो गया। इस दौरान वह मायके चली गई, तब पति ने फोन कर बताया कि वह दुबई चला गया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित दो देवरों, सास, ससुर समेत अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment