हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने भाजपा विधायक सुरेश राठौर के चुनाव कार्यालय का बहादराबाद में उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सुरेश राठौर के लिए वोट मांगे। डॉ निशंक ने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाया। कहा कि भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से वोट केवल विकास के नाम पर मांग रहे हैं। डॉ.निशंक ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा में राज्य सरकार द्वारा करीब 110 करोड रुपए से पुल, सड़कें व नालियों सहित अनेकों विकास कार्य हुए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा सहित तमाम सीटों पर भाजपा 10-20 हजार वोटों के साथ जीतकर सरकार बनाएगी। भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने दावा किया कि उन्होंने विधानसभा में बड़े पैमाने पर काम कराया है। इस दौरान रेशु चैहान, अनिल अरोड़ा, नागेंद्र शर्मा, किलेंद्र, निर्मल सिंह, राजवीर कलानिया, प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment