हरिद्वार। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रैली निकालने पर लकसर से आजाद समाज पार्टी व राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशियों व समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी तस्लीम अहमद व उनके समर्थकों अतर प्रधान, पार्टी अध्यक्ष महक सिंह, दीपक सेठपुर, राजू सहित 200 समर्थकों पर बिना अनुमति सुल्तानपुर क्षेत्र में रैली का आयोजन करने पर आदर्श आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर एसआई प्रेम प्रकाश शाह एफएसटी ए-3 द्वारा धारा 188 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत थाना लकसर में मुकद्मा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी अजय वर्मा सहित राजेंद्र मेहंदीरत्ता, आशीष अग्रवाल, संजय वर्मा, तपन वर्मा सहित करीब 40 समर्थकों के खिलाफ बिना अनुमति लकसर मेन बाजार में रैली निकालने के आरोप में एसआई विनय मोहन द्विवेदी एफएसटी ए-2 द्वारा आदर्श आचार संहिता व कोविड गाईडलाईन्स के उल्लंघन का मुकद्मा दर्ज कराया गया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment