हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत का टिकट होने के बाद गुरुवार शाम को वह फेरुपुर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने और चुनाव प्रचार में तेजी लाने को लेकर चर्चा की। अनुपमा रावत ने कहा कि 28 जनवरी को वह कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने रोशनाबाद स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में किसी तरह की कोई बगावत नहीं है सभी परिवार के लोग हैं और परिवार में थोड़ी अनबन होती रहती है। जिन लोगों को उनसे गिला-शिकवा हैं वह भी बातचीत कर दूर कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। बैठक में अर्जुन चैहान, आरिफ अली, हारून प्रधान, साधु राम चैहान, रमेश प्रधान, तबरेज आलम, गुलशन अंसारी, मेहरबान, फाइन झोझा, डॉक्टर मेहरबान अली, भूरा पहलवान, नागसिंघ कश्यप, सुनील चैहान आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment