हरिद्वार। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गयी। आचार संहिता के लागू होने के साथ ही प्रशासन के साथ साथ नगर निगम की टीम ने शहर में सरकारी संपत्ति पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टरों को हटाने का काम तेज कर दिया है। प्रशासन एवं नगर निगम की टीमों ने शहर के साथ ही हाईवे पर सरकारी संपत्ति पर लगाए गए पोस्टर-बैनरों को हटाया। आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में पोस्टर, बैनरों को हटाने का कार्य शुरू करवा दिया। शनिवार रात में ही नगर निगम की आठ टीमें इस कार्य में लगा दी गई। अगले दिन रविवार सुबह से ही नगर निगम की टीमें भूपतवाला, भीमगोड़ा, हरकी पैड़ी क्षेत्र, अपर रोड, रेलवे स्टेशन रोड, देवपुरा, ऋषिकुल, रानीपुर मोड़, ज्वालापुर और कनखल के साथ ही सभी क्षेत्रों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के पोस्टर-बैनरों को हटाने में जुट गई। शाम तक टीमें इन्हें हटाने में जुटी रहीं। रानीपुर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में टीमों ने हाईवे से भी राजनीतिक नेताओं के पोस्टर, बैनर आदि हटाए। दयानंद सरस्वती ने बताया कि शहर से पोस्टर, बैनर आदि हटाने के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है। एक टीम में आठ कर्मचारियों को शामिल किया गया है। सभी स्थानों से पोस्टर-बैनर हटा दिए गए हैं। लगातार मौका मुआयना किया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment