Skip to main content

मास्क, सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाये------सुशील कुमार

मण्डलायुक्त ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

हरिद्वार। गढ़वाल मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था तथा शान्ति-व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा की। बैठक के दौरान गढ़वाल मण्डल आयुक्त सुशील कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मतदान स्थलों में प्रवेश तथा निकास की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। मास्क, सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाये। मतदेय स्थलों में मानकों के अनुसार पानी, बिजली, मेडिकल किट तथा दिव्यांगों के लिये रैम्प आदि की सुविधायें शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाएं। सभी चिह्नित महिला बूथों में कैण्टीन सहित हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए मानव संसाधन रिजर्व में भी होना चाहिये ताकि आवश्यकता पड़ने पर मानव संसाधनों की कमी न पड़े तथा इसके लिये योजना तैयार कर लें। मण्डलायुक्त ने कोविड-19 तथा आपदा प्रबन्धन की गाइडलाइन का उल्लेख करते हुये कहा कि बिना मंजूरी के कोई भी रैली आयोजित नहीं होगी, नामांकन के समय केवल दो गाड़ियांें के इस्तेमाल की इजाजत होगी तथा डोर-टू-डोर कैम्पेन में पांच लोगों से अधिक नहीं होने चाहिये। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बैठक में बताया कि उत्तर प्रदेश के जिन जिलों की सीमायें हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लगती हैं। उन जिलों के अधिकारियों से बैठकें की जा रही हैं तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों पर पांच से अधिक पोलिंग बूथ हैं, ऐसे मतदान केन्द्रों के लिये कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुये विशेष योजना बनाई गयी है। जिला अधिकारी प्रीकाॅशन डोज का उल्लेख करते हुये बताया कि तहसील में भी प्रीकाॅशन डोज लगाने के लिये कैम्प लगाये जा रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि 16 हजार से अधिक मानव संसाधन निर्वाचन के सफल सम्पादन के लिये लगाया गया है। 27 नोडल अधिकारी बनाये गये हैं, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, कण्ट्रोल रूम पूरी तरह संचालित हो रहा है, कोविड-19 की वजह से निकलने वाले बाॅयोमेडिल वेस्ट के निस्तारण की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है, निर्वाचन प्रक्रिया में जिन-जिन चीजों की आवश्यकता होती है, उनके क्रय करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठकों का जिक्र करते हुये जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को बताया कि राजनीतिक दलों के साथ बैठकें हो गयी हैं तथा राजनीतिक दलों को अवगत करा दिया गया है कि निर्वाचन आयोग तथा आपदा प्रबन्धन द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जो भी गाइड लाइन जारी की जायेगी, उनमें जो सबसे सख्त गाइड लाइन होगी, उसी का पालन कराया जायेगा तथा यह भी अवगत करा दिया गया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें चुनाव की प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा। समीक्षा बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने कहा कि आपराधिक तत्वों को चिन्हित किया, अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ ा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेन्द्र सिंह रावत ने अभी तक कितने शस्त्र लाइसेंस जमा करा दिये गये हैं, जगह-जगह सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया, अवैध शराब की तस्करी, पुलिस कार्मिकों को प्रीकाॅशन डोज लगाने की व्यवस्था,पुलिस फोर्स की व्यवस्था,बाॅर्डर पर चैकसी,संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी मण्डलायुक्त को दी। बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त ने कलक्ट्रेट में स्थापित कण्ट्रोल रूम, एमसीएमसी तथा मतदान केन्द्र चिन्मय डिग्री काॅलेज का स्थलीय निरीक्षण भी किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा.सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुमार खगेन्द्र,परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, एडीशनल एसपी विपिन कुमार, एसपी सिटी, स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार कत्याल, डा.नरेश चैधरी प्रोफसर ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत, एआरओ एएस बिष्ट, सहायक नोडल अधिकारी (ईवीएम) इन्द्र सिंह चैहान, सहायक नोडल अधिकारी सुरेश तोमर, एसई लोक निर्माण एसके गर्ग,आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य, तहसीलदार सुश्री शालिनी मौर्य, प्रशासनिक अधिकारी उदय वीर सिंह, एआरटीओ रश्मि पन्त, डीएसटीओ नलिनी ध्यानी सहित पुलिस तथा प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।