हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि बताया कि पड़ोसी सुदेश उस पर बुरी नजर रखता है। आरोप है कि 22 अगस्त को अपने घर के पास की दुकान पर सामान लेने जा रही थी, तब शराब के नशे में धुत सुदेश ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर सुदेश, उसके बेटे पूजल व सुक्का, बेटी निशा व पत्नी उमा ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि कान के कुंडल भी खींच लिए। पुलिस के शिकायत पर कार्रवाई न करने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment