हरिद्वार। कुछ ही दिनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मददेनजर पुलिस महकमे में तबादले का दौर जारी है। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कई दरोगाओं एवं कांस्टेबलों का तबादला किया है। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी आदर्श आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में तबादले को लेकर रस्साकशी जारी है। जिले में भी कई विभागों में तबादले जारी हैं। डीआईजी-एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। सप्त ऋषि चैकी प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत को एसएसआई कनखल की जिम्मेदारी दी गई जबकि पुलिस कार्यालय में तैनात अरविंद रतूड़ी अब चैकी गैस प्लांट चैकी प्रभारी होंगे। गैस प्लांट चैकी पर तैनात रविंद्र सिंह को कोतवाली ज्वालापुर, झबरेड़ा में तैनात प्रकाश चंद को सप्त ऋषि चैकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। रुड़की कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार को चैकी प्रभारी तहसील कोतवाली गंगनहर एवं दिलबर सिंह कंडारी को चैकी प्रभारी तहसील कोतवाली गंगनहर से एसएसआई कोतवाली रुड़की के पद पर भेजा गया है। एसआई प्रवीण बिष्ट को ज्वालापुर कोतवाली से बहादराबाद एवं एसआई विशेष श्रेणी सिद्धार्थ को पुलिस लाइन से झबरेड़ा भेजा गया है। पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि 21 सिपाहियों के थाना क्षेत्रों में भी फेरबदल किया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment