हरिद्वार। समाजसेवी नितिन यादव ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल निर्माण को लेकर संघर्ष करने वाले लोगों को शिलान्यास के दौरान पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया। जिससे लोगों में रोष है। युवाओं के साथ वर्चुअल विचार विमर्श में नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि अस्पताल की मांग के लेकर क्षेत्र के लोगों व युवाओं ने वर्षो तक संघर्ष किया। लेकिन अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में अस्पताल के लिए संघर्ष करने वाले लोगों को बुलाया तक नहीं गया। नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने से कुछ घण्टे पूर्व ही अस्पताल निर्माण का शिलान्यास किया गया। अस्पताल के लिए आंदोलन करने वाले क्षेत्र के लोगों को शासन प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सूचना तक नही दी। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अस्पताल की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले युवाओं को दरकिनार किया जा रहा है। सरकार सबका साथ, सबका विकास ओर सबका विश्वास का नारा देती है। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। मनोज निषाद ने कहा कि अस्पताल के लिए चले आंदोलन व संघर्ष में सैकड़ों युवाओं के सहयोग को सरकार ने दरकिनार किया है। उनका कहना है कि उपेक्षा के बावजूद युवा जनसमस्याओं के निदान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। मोनू, सोमदत्त राजपूत, संदीप सैनी, लव पांडे, टिंकू एकलव्य, गोविंद आदि ने भी विचार रखे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment