हरिद्वार। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में काफी समय से अवैध रूप से शराब तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दस जरायम पेशा वाले लोगो के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कारवाई की है।पुलिस को अंदेशा है कि इस तरह से लोग चुनाव के माहौल को प्रभावित कर सकते है। पुलिस के अनुसार अक्षय उर्फ मन्नू पुत्र प्रेमचंद निवासी मोहल्ला दलाल,भगीरथ पुत्र हरीचंद निवासी राजीव नगर ज्वालापुर,रिंकू पुत्र पप्पू निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर,पप्पू पुत्र जीत बहादुर निवासी राजीव नगर,रवि पुत्र जीत बहादुर निवासी राजीव नगर ज्वालापुर,मनोज पुत्र सुमेर चंद निवासी घास मंडी ज्वालापुर,तेजपाल पुत्र होरीलाल निवासी राजीव नगर गोविंदपुरी,ऋषभ कुमार पुत्र राजकुमार ज्वालापुर,सरजीत पुत्र फूल सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर तथा मेघराज पुत्र घनश्याम निवासी सराय ज्वालापुर के खिलाफ धारा 110 जी दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कारवाई की गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment