हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने माल सप्लाई करने वाली एक कंपनी के मालिक की शिकायत पर सिडकुल स्थित एक कंपनी के मालिक और अधिकारियों पर 56 लाख रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मालिक की ओर से आरोप है कि मुंबई निवासी मालिक और अधिकारियों ने साजिश के तहत कंपनी का नाम बदलकर रकम हड़प ली और फिर पैसे मांगने पर गाली-गलौच करते हुए धमकी दी। रानीपुर पुलिस के अनुसार बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एपी रबर इंडस्ट्रीज के स्वामी अरविंद सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी सिडकुल की सेक्टर तीन स्थित कंपनी को माल सप्लाई करती थी। नियमानुसार आर्डर मिलने पर 45 दिन के भीतर कंपनी को भुगतान करना था। आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर हर्षवर्द्धन और पीयूष चेड़ा, वाइस प्रैसीडेंट शशांक चतुर्वेदी और परचेज मैनेजर केतन जैन ने आपराधिक षड़यंत्र रचते हुए जान बूझकर अलग-अलग किश्तों को मिलाकर कुल 56 लाख की रकम अदा नहीं की। बाद में धोखाधड़ी की नीयत से अपनी कंपनी को बंद दिखा दिया, ताकि पुराने बकायेदारों को भुगतान न करना पड़े। कुछ समय पहले पता चला कि आरोपितों ने अपनी कंपनी की मशीनों को अपने परिचित को देकर दूसरे नाम से फैक्ट्री चालू कर ली और खुद उसका माल मार्केट में बेच रहे हैं। दूसरे नाम से कंपनी चालू होने पर वह बकाया रकम का तकाजा करने कंपनी के दफ्तर मुंबई गए। कई बार फोन पर भी बातचीत हुई। लेकिन आरोपितों ने रकम देने के गाली-गलौच करते हुए धमकी दी। अरविंद सिंह ने आशंका जताई कि आरोपित उनकी जान माल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment