हरिद्वार। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत यातायात पुलिस एवं सीपीयू ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, दोपहिया वाहन पर पिछली सवारी के हेलमेट नहीं लगाने, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, सीट बेल्ट नहीं लगाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने आदि मामलों में चालान की कार्रवाई करते हुए 55 हजार रूपए जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को चलाए गए अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कुल 137 चालान किए। जिसमें हेलमेट नहीं पहनने पर 68, पीछे बैठी सवारी के हेलमेट नहीं पहनने पर 8, गलत नंबर प्लेट लगाने पर 37, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 50 तथा वाहन चलाते हुए समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने पर 10 चालान किए गए। इसके अलावा 86 ड्राइविंग लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित किए जाने के लिए आरटीओ को प्रेषित किए गए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment