हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त आवासीय इंद्रलोक कालोनी में चोरों ने दो घरों में लाखों के सोने, चांदी के आभूषण और नगदी की चोरी कर ली। हलांकि पीडि़ता का दावा है कि सिडकुल पुलिस ने अभी तक घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। चोरी किए गए जेवरात की कीमत दस से बारह लाख के बीच बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रलोक कालोनी निवासी सूरज चैहान की पास के ही गांव रावली महदूद में बर्तन की दुकान है। वह भूतल पर रहते हैं और पहली मंजिल पर मकान मालिक पंकज चैहान रहते हैं। बताया जाता है कि गत 30जनवरी को दोनों परिवार धनोल्टी घूमने गए थे। अगले दिन दोनों परिवार जब शाम को वापस लौटे तो मुख्यद्वार का ताला लगा हुआ था। मुख्यद्वार का ताला खोलकद अंदर दाखिल हुए तो दूसरे दरवाजे के साथ ऊपरी मंजिल का ताला टूटा मिला। अंदर फर्श पर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के लॉकर भी टूटे हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बकौल पीडि़त परिवार कि करीब दस से बारह लाख की कीमत के जेवरात एवं नगदी चोरी हुए हैं। कई अन्य कीमती सामान भी गायब है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल के अनुसार चोरी के मामले की जांच कर मुकदमा भी लिखा जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment