हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े कार्यकर्ताओं और छात्रों ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बाहर तमिलनाडु सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रा का धर्मांतरण कराने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही इसके खिलाफ कानून बनाने की भी मांग उठाई। छात्र नेता राहुल शर्मा ने कहा कि तमिलनाडु के तंजापुर में सेक्रेड हार्ट्स हाईस्कूल की छात्रा का जबरन धर्मांतरण कराने का प्रयास किया गया। जिससे आहत होकर छात्रा को अपना जीवन समाप्त करना पड़ा। उन्होंने कहा कि छात्रा को न्याय देते हुए दोषी शिक्षकों व जबरन धर्मांतरण के प्रयास करने वाले सभी स्कूलों और तमिलनाडु सहित पूरे देश में धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया जाए। कहा कि छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक वातावरण की स्थापना के हित में एबीवीपी की सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि छात्रा को न्याय मिले। सरकार धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। प्रदर्शन करने वालों में नगर उपाध्यक्ष सेत्वान, कमल बोहरा, आकाश कुमार, सत्यम शर्मा, रवि शंकर, सन्नी शर्मा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment