हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में जिला सलाहकार समिति पी0सी0पी0एन0डी0टी0(प्री कांन्सेप्शन प्री नॉटल डायग्नोस्टिक तकनीक्स ऐक्ट) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में योग नेचुरेपैथी पंचकर्म ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च सेण्टर योग ग्राम औरंगाबाद हरिद्वार,आर्यवर्त मल्टीस्पेशलिटी हॉस्टिपटल देश रक्षक चैक कनखल हरिद्वार, सिटी हेल्थ केयर एण्ड डायग्नोस्टिक सेण्टर पिरान कलियर, हिमालया मेडिकेयर एण्ड डायग्नोस्टिक सेण्टर जीटी रोड रूड़की, लाइफ व्यूह डायग्नोस्टिक सेण्टर ईदगाह चैक रूड़की के पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, एसीएमओ डॉ0 एच0डी0 शाक्य, समिति के सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment