हरिद्वार। नगर निगम से रिटायर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की पत्रावली एवं पासबुक गायब होने का मामला सामने आया है। नगर निगम के लेखाधिकारी ने इस संबंध में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मामला 1988-89 के करीब का है। उस समय हरिद्वार नगर निगम के बजाए नगर पालिका हुआ करता था। बताया कि नगर निगम के लोक सूचना अधिकारीध्लेखाधिकारी दिगम्बर सिंह ने शिकायत देते हुए बताया कि अखिलानन्द मिश्र नगर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के पद पर रिटायर हुए थे। वह पालिका परिषद हरिद्वार में तैनात थे। उनकी तैनाती के दौरान की पत्रावली, भविष्य निधि पासबुक तत्कालीन कार्यवाहक लिपिक के कार्यकाल के दौरान गायब हो गई थी। तब से अब तक दस्तावेजों का कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment