हरिद्वार। वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे रामनगर के चिकित्सक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सहारनपुर में ट्रेन में चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने पर एक बुजुर्ग घायल हो गया। घायलावस्था में परिजन उन्हें लेकर ट्रेन में सवार हो गए। परिजनों को पता चला कि उक्त ट्रेन रुड़की में रुकती नहीं है। जीआरपी ने सूचना मिलने के बाद तुरंत ही एम्बुलेंस बुलाई, जिसके बाद घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक की पहचान डॉ. प्रमोद मल्होत्रा निवासी रामनगर नैनीताल के रूप में हुई। एसओ ने बताया कि पेशे से चिकित्सक अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। बताया कि परिजन शव लेकर रामनगर के लिए रवाना हो गए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment