हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त रोशनाबाद निवासी से बैंक का लिमिट बढ़ाने एवं एक अन्य युवक को नौकरी का झाॅसा देकर साइबर ठगों ने दो लोगों के बैंक एकाउंट से चार लाख रुपये निकाल दिए। ठगी होने के बाद पीड़ितों ने पुलिस और साइबर क्राइम को लिखित शिकायत दी है। शिकायत आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार रोशनाबाद निवासी अमित कुमार ने पुलिस में शिकायत कर कहा कि उसका बैंक में एकाउंट है। उसी बैंक का अधिकारी बताकर लिमिट बढ़ाने की बात कही थी। एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कराया, जिस पर उसने बताए अनुसार एकाउंट से संबंधित पूरी जानकारी दे दी। अमित कुमार का कहना है कि एक बार में 95 हजार सहित नौे किश्तों में 3.81 लाख रुपये निकाल दिए गए। दूसरी तरफ शुभम भनोट कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी नवोदय नगर का कहना है कि उसके पास एक फोन कॉल आई। सामने वाले ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बदले में पांच हजार रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन की फीस जमा कराई गई। टप्पेबाज की बातों में आकर पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद फिर से रुपयों की डिमांड की गई। ऐसे ही चार बार मे साढ़े पन्द्रह हजार रुपये ठग लिए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं साइबर क्राइम को जानकारी दी जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment