हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी की मोबाइल फोन के साथ ़तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद तीनों को कोर्ट से जेल भेज दिया है। सिडकुल पुलिस के अनुसार हिमांशु पाल पुत्र लेखराज निवासी रोशनपुरी रावली महदूद की शिकायत पर गुरुवार रात अज्ञात चोरों के खिलाफ मोबाइल चोरी का केस दर्ज किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद-सिडकुल फोरलेन स्थित धर्मकांटे के पास से युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि निखिल कुमार पुत्र अखिलेश, विकास पुत्र हरपाल निवासीगण रावली महदूद और राहुल कुमार पुत्र मनोज निवासी बेगमपुर शादी अकबराबाद रामपुर थाना नगीना बिजनौर के कब्जे से चोरी हुए तीन मोबाइल बरामद कर लिए हैं। शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद तीनों को कोर्ट से जेल भेज दिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment