हरिद्वार। मतदान सम्पन्न होने के बाद देर रात ईवीएम मशीन लेकर वापस लौटी पोलिंग पार्टी में शामिल सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट और चालक के साथ दो युवकों ने मारपीट कर दी। इस संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कार नंबर के आधार पर युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार भेल के सेक्टर एक रामलीला मैदान में देर रात तक जिलेभर से पोलिंग पार्टियां पहुंच रही थी। इसी दौरान पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्यरत रहे डॉ. रविंद्र कुमार अपनी पार्टी के साथ वापस लौटे थे। वे जब रामलीला मैदान के अंदर घुस रहे थे तब वहां मौजूद एक कार सवार दो युवकों के साथ उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि जब वे ड्राइवर के साथ शिवडेल स्कूल में ईवीएम जमा कराने के लिए जा रहे थे, तभी दोनों युवक पीछे पीछे आ पहुंचे। युवकों ने ड्राइवर और उनके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर ड्राइवर को जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कार नंबर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी युवकों को ढूंढ निकाला जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment