हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भेल चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.शारदा स्वरूप को ज्ञापन सौंपकर अस्पाल में चर्मरोग विशेषज्ञ एवं एक अतिरिक्त चिकित्सक की तैनाती तथा 75 आयु वर्ग के रोगियों को पंजीकरण से छूट देने, दवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने तथा सेक्टर वन स्थित स्वास्थ्य केंद्र में दो चिकित्सकों को तैनात करने एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि नेत्र एवं चर्म रोग विशेषज्ञ की जल्द कर दी जाएगी। साथ ही वृद्ध रोगियों को पंजीकरण से छूट के संबंध में विचार विमर्श किया जा रहा है। सेक्टर दो स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना केंद्र को समाप्त कर रोगियों के परामर्श के लिए खोल दिया जाएगा। रेफर किए जाने वाले रोगियों की स्थिति को देखते हुए पंजीकरण में छूट दी जा सकेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ही एंबुलेंस की सुविधा है। प्रतिनिधिमंडल में विद्यासागर गुप्ता, चैधरी चरण सिंह, शिवचरण भास्कर, हरदयाल अरोड़ा, बाबूलाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment