हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाल किए जाने के राजस्थान सरकार के फैसले का म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने स्वागत किया है। मायापुर स्थित यूनियन भवन में यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्थान सरकार को धन्यवाद देते हुए वरिष्ठ श्रमिक नेता मुरली मनोहर, सुरेंद्र तेश्वर, अशोक गुप्ता, राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का राजस्थान सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों की पीड़ा को समझा और उनके हक में फैसला लिया। राजस्थान सरकार के इस फैसले के बाद अन्य राज्य सरकारों को भी कर्मचारियों के हितों को देखते हु पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकर के फैसले के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने भरोसा दिलाया है। बैठक में अशोक गुप्ता, नरेश चनयाना, नीरज बागड़ी, आत्माराम बेनीवाल, प्रदीप त्यागी राजेंद्र चुटेला, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, पार्षद राजीव भार्गव, प्रदीप त्यागी, सुनील राजौर, किशोर हवलदार आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment