हरिद्वार। मतदान के दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुरी में बने मतदान केंद्र के बाहर एक कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने पर पर हंगामा खड़ा हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने खुद मौके पर पहुंचकर पुलिस से कड़ी नाराजगी जताते हुए इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता को जिम्मेदार ठहराया। हलांकि तब तक भाजपाई मौके से खिसक चुके थे। बताया जाता है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बाहर दोपहर को जब भाजपाई खाने के पैकेट बांट रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पैकेट के अंदर पांच सौ रुपये का नोट होने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि मौके पर मौजूद भाजपाइयों ने उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट कर दी। इस बात की जानकारी जानकारी मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी खुद अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक भाजपाई मौके से चले गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी के पहुंचने की सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत भी तुरंत पहुंच गए। कांग्रेस प्रत्याशी ने शहर कोतवाली प्रभारी के समक्ष भाजपाइयों की इस तरह की हरकत को लेकर अपना आक्रोश जताया। शहर कोतवाली प्रभारी ने उन्हें जैसे तैसे समझाबुझाकर शांत किया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार कुछ लोगों में मारपीट हो गई थी, बाद में मामला शांत हो गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment