हरिद्वार। व्यापारी नेता देव गंगा व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने सरकार से कांवड़ मेला परंपरागत रूप से संपन्न कराने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में पंकज माटा ने कहा कि कोरोना महामारी फैलने के बाद लगाए गए लाॅकडाउन के बाद व्यापारिक गतिविधियां ठप्प हो गयी थी। व्यापारियों को लंबे समय तक मंदी का सामना करना पड़ा। इस दौरान सभी स्नान पर्वो पर रोक रही। जिससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह चरमरा गयी है। व्यापारियों को उम्मीद थी कि कुंभ मेले से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। लेकिन कुंभ सीमित रूप से कराए जाने के कारण व्यापारियों को कोई लाभ नहीं हुआ। पंकज माटा ने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन को सफल बनाने में व्यापारी वर्ग ने अपनी और से पूरा सहयोग दिया। जरूरतमंदों की मदद भी की। लेकिन बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार ने व्यापारियों की कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि शारदीय कांवड़ मेला शुरू होने वाला है। ऐसे सरकार को व्यापारियों की स्थिति का ध्यान रखते हुए कावड़ मेले को उसके पारंपरिक रूप में संपन्न कराना चाहिए। जिससे व्यापारी वर्ग के राहत मिल सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment