हरिद्वार। फाल्गुन कांवड़ मेला अपने चरम पर है। मंगलवार को शिवरात्रि के मौके पर विभिन्न शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक के लिए हरिद्वार में सोमवार को हर तरफ डाक कांवड़ियों की भागमभाग देखने को मिली। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर पैदल और डाक कांवड़ दोनों ही भारी तादात में दिखे। हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर भी काफी संख्या में शिवभक्त अपने गंतव्य को जाते दिखे। पिछले दो दिनों से धर्मनगरी बोल बम के जयकारों से गुजांएमान हो रही है। महाशिवरात्रि के पर्व पर मंगलवार को शिवालयों पर जलाभिषेक होगा। हरिद्वार में महाशिवरात्रि पर्व से 24 घंटे पहले कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ रही। खासकर बाइकर्स कांवड़ियों और ट्रकों और ट्रैक्टर ट्राली में बड़े बड़े डीजे लगाकर आए डाक कांवड़ियों की भीड़ ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ाकर रख दिए। कोरोना संक्रमण के चलते दो साल कांवड़ यात्रा और एक साल शारदीय कांवड़ यात्रा पर रोक के कारण शिवभक्त निराश थे। लेकिन इस बार कोविड पांबदी खत्म होने से महाशिवरात्रि पर उम्मीद से कहीं अधिक कांवड़िए धर्मनगरी पहुंच गए। जिसके चलते धर्मनगरी में पूरी तरह शिवमय हो गया। सुबह से ही डाक कांवड़ियों की सड़कों पर भागमभाग देखने को मिली।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment