हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में हरकी पैड़ी क्षेत्र से एक किशोरी को एक युवक को बहला फुसलाकर ले गया। किशोरी की मां ने इस संबंध में युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी हरकी पैड़ी पर आने वाले श्रद्धालुओं के माथे पर टीका-चंदन लगाती है। 12 फरवरी को भी उसकी बेटी घाट पर गई थी, लेकिन फिर वापस लौटकर नहीं आई। आरोप है कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगाजली बेचने वाला बिहार का युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment