हरिद्वार। धर्मनगरी में वसंत पंचमी का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पतंग के शौकीनों ने जमकर पतंग उड़ाए। हरकी पैड़ी समेत विभन्नि घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। शहर में युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। शनिवार को उत्तरी हरिद्वार से लेकर ज्वालापुर तक आई बो काटे की आवाज ही गूंजती रही। वहीं, लोगों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा कर पीले पकवान का भोग लगाया। धर्मनगरी में वसंत पंचमी पर्व के दौरान पतंगबाजी करने का रिवाज है। हर साल वसंत पंचमी के दिन हरिद्वार में जमकर पतंगबाजी होती है। शनिवार को भी सुबह से ही छतों पर युवाओं और बच्चों की टोली पतंगबाजी करते दिखे। जबकि छतों पर युवा डीजे लगाकर डांस भी करते दिखे। जबकि ज्वालापुर, कनखल, सप्तऋषि, भूपतवाला समेत कई अन्य जगहों पर दुकानों पर पतंग और मांझा खरीदने के लिए भीड़ लगी रही। पतंग उड़ाने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। मान्यताओं के अनुसार वसंत पर्व पर वसंत ऋतु के आगमन होता है। वसंत को ऋतुओं का राजा माना जाता है। शनिवार को धर्मनगरी में वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह से ही पीले परिधानों में पहुंचे लोगों ने हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर गंगा स्नान किया। इसके अलावा बाहर से आए यात्रियों ने हरकी पैड़ी के समीप घाटों पर बच्चों का मुंडन संस्कार कराया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment