हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय गांव में दो पक्षों के महिलाओं में किसी बात को लेकर हो रही झगड़े के दौरान एक महिला की बेटी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बालिका के फाॅसी लगाने की सूचना से ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सराय गांव में सलीम और शमशेर की पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों की महिलाएं अपने-अपने घरों के बाहर आ गईं। उनके बीच जमकर कहासुनी हुई। इसी बीच सलीम की बेटी शाहबानो आनन-फानन में अपने घर के अंदर पहुंची और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment