हरिद्वार। ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की एक मीटिंग वेबीनार के माध्यम से मधुसूदन आर्य के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन राष्ट्रीय महामंत्री राजीव राय ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन आर्य ने कहा कि हम सीनियर सिटीजन 15फीसदी से ज्यादा है। एक गजट प्रकाशित हुआ था जिसमें सीनियर सिटीजन के लिए राज्य को प्रत्येक जिले में एक डे केयर सेंटर एवं वृद्धाश्रम बनाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन वह आज तक उसका क्रियान्वित नहीं हुआ है। हम मांग करते हैं कि सीनियर सिटीजन आयोग बनना चाहिए ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। इसलिए प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक से अनुरोध है कृपया उसी को वोट दें जो हमारी समस्याओं को ध्यान में रखें। वरिष्ठ नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए महामंत्री राजीव राय ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। भारतीय संविधान के अनुसार देश में नियमित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को प्राप्त है। संगठन मंत्री आर के गर्ग ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानियों से ना जूझना पड़ा, इसके लिए सरकार कई कदम उठा रही हैद्य लेकिन बावजूद इसके आज के समय में भी कई ऐसी जरूरतें है, जिन्हें समझना और फिर पूरा करना सीनियर सिटीजन के लिए किसी दिक्कत से कम नहीं है क्योंकि, इस उम्र के लोगों को अलग-अलग मानसिक, भावनात्मक, वित्तीय, कानूनी और शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वेबीनार में विमल कुमार गर्ग, एस आर गुप्ता, राधिका नागरथ, सुरेश चंद गुप्ता,डॉ पवन सिंह,अरविंद, मंगल,सतीश चंद गुप्ता,एडवोकेट शिवकुमार शर्मा, आरबी माथुर, विनोद अग्रवाल, महेंद्र सिंह नेगी,श्रीमती नीरजा अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता,नवीन कुमार अग्रवाल, डॉ पंकज कौशिक, हेमंत सिंह नेगी, नीलम रावत, रेखा नेगी, जगदीश सिंह रावत, नानक चंद गोयल,डॉक्टर अतर सिंह, सुरेश कुमार विश्नोई, विजेंद्र बिश्नोई, सतीश अग्रवाल, घनश्याम दास गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment