हरिद्वार। भाजपा के पदाधिकारियों पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगा है। रानीपुर विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थकों ने सोमवार रात रामधाम कॉलोनी स्थित एक कॉलेज में जमकर हंगामा काटा। फर्जी वोटिंग की जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चैहान, आप प्रशांत राय, आसपा प्रवीण सूर्या, बसपा से ओमपाल सिंह पाल मौके पर पहुंच गए। यहां पार्टियों के समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। भाजपा और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सूचना पर सिडकुल, रानीपुर, बहादराबाद सहित कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुच हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। प्रत्याशियों ने समर्थकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने प्रत्याशियों का आरोप है कि छह बजे वोटिंग पूरी तरह बंद कर दी गई थी। मशीनें सील होने के बावजूद भी साढ़े आठ बजे तक कॉलेज का दरवाजा बंद कर फर्जी वोटिंग कराई गई। हालांकि एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि चुनाव स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात थी सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज चेक की जाएगी। किसी भी तरह का फर्जी मतदान नहीं होगा। कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चैहान ने कहा कि उन्हें जिला प्रशासन पर विश्वास है। पूर्णता सच्चाई के साथ वोटिंग मशीन चेक की जाएगी। अगर फर्जी मतदान किया गया है, तो पार्टी उसमें केस दर्ज कराई है। खबर लिखे जाने तक कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment