हरिद्वार। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चैहान ने बताया कि 27 फरवरी को ज्वालापुर स्थित बालाजी इंस्टीटयूट आॅफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस में कैंसर रिसर्च यूनिट की स्थापना की जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं बायोम फार्मा की कैंसर रिसर्च यूनिट के डायरेक्टर डा.नीलेश थावरे संयुक्त रूप से कैंसर रिसर्च यूनिट का उद्घाटन करेंगे। डा.चैहान ने बताया कि कैंसर रिसर्च यूनिट की स्थापना के साथ कैंसर पर दो दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा हेै। जिसमे चिकित्सकों को एडवांस मेडिसिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डा.केपीएस चैहान ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी जटिल से जटिल रोगों के उपचार में पूरी तरह कारगर है। हरिद्वार में कैंसर रिसर्च यूनिट की स्थापना होने से हरिद्वार व आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment