हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज में दो नर हाथियों के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक हाथी की गंभीर रूप से घायल हो जाने पर मौत हो गई है। नर हाथी की मौत की सूचना पर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के डायरेक्टर सहित कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक हाथी का पोस्टमार्टम कराया है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वन्यजीव प्रतिपालक एलपी टम्टा ने बताया कि मोतीचूर रेंज स्थित सत्यनारायण और कासंरो मोटर मार्ग के पास दो नर हाथियों के बीच आपसी संघर्ष हो गया था। जिसमें करीब 50 साल के एक नर हाथी की गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण मौत हो गई है। राजाजी पार्क प्रशासन की टीम की ओर से की जा रही गश्त के दौरान नर हाथी का शव गुरुवार को सत्यनारायण और कासंरो मोटर मार्ग पर मिला है। मृतक हाथी के शरीर पर दूसरे नर हाथी के दांत के गहरे निशान बने हुए हैं।राजाजी पार्क के डॉ.राजेंद्र नौटियाल द्वारा मृतक हाथी का पोस्टमार्टम किया गया है। वार्डन एलपी टम्टा के अनुसार दूसरे हाथी को सर्च करने के लिए पार्क प्रशासन की टीम लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के डायरेक्टर अखिलेश तिवारी, मोतीचूर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरी, कासंरो रेंज के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment