हरिद्वार। उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन हरिद्वार शाखा के सचिव डीके चतुर्वेदी ने पेयजल हरिद्वार के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर सातवें वेतनमान के एरियर और 14 प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान की मांग की है। कहा कि पेयजल के पेंशनर्स कर्मचारियों को करीब छह साल से सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है। डीके चतुर्वेदी ने बताया कि बीते छह सालों से पेयजल के करीब 150 पेंशनर्स को सातवें वेतनमान के अवशेष एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है। इसके साथ ही 14 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान भी लंबित चल रहा है। जबकि देहरादून मुख्यालय के कर्मचारी और अधिकारियों को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान किया जा चुका है। बताया कि कोराना काल में 15 से 20 पेंशनर्स अपना जीवन भी पूरा कर चुके हैं। अवशेष एरियर और 14 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान न होने से पेयजल के पेंशनर्स को कईं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल पेंशनर्स ने अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर जल्द से जल्द सातवें वेतमान के एरियर और 14 प्रतिशत महंगाई भत्ते का ब्याज सहित भुगतान कराए जाने की मांग की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment