हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के आईआईसी सैल की ओर से आइडियाथन 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की चीफ कंट्रोलर ऑफ एकाउंट अमिता जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को अपनी प्रतिभा को समाज के सामने लाने के अवसर उपलब्ध होते है। बुधवार को हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमांशु, द्वितीय स्थान पर संतोष राठौर और तृतीय स्थान पर चिराग पटेल रहे। उनकी टीम को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छात्रों को विश्वविद्यालय और अधिक अवसर उपलब्ध कराएगा। सुजीत कर्माकर व वीके गोस्वामी ने छात्रों को और अधिक ऊर्जा से इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर कुलसचिव डा.सुनील कुमार,वित्ताधिकारी प्रो. वीके सिंह, आईआईसी के अध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र राजपूत, आईआईसी के सचिव डॉ राकेश भूटियानी, प्रो. आरसी दुबे, डा. अजय मलिक,डा.आशीष नैनवाल,डा.कपिल पाण्डेय,डा. विपिन शर्मा,डा. संदीप, डा. विनीत विश्नोई, डा.चिरंजीव बैनर्जी आदि शमिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment